रिकार्ड स्तर को छूकर फिसला शेयर बाजार

मुंबई — आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को कारोबार के दौरान नई रिकार्ड ऊंचाई को छूने के बाद अंततः गिरावट में बंद हुए। बाजार पर बैंकिंग और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34565.63 अंक तक पहुंचने के बाद मंगलवार के मुकाबले 10.12 अंक टूटकर 34433.07 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बीच कारोबार के 10655.50 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद 4.80 अंक फिसलकर 10632.20 अंक पर बंद हुआ।