रिज पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धाजंलि

शिमला—राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व ’शहीदी दिवस’ के अवसर पर मंगलवार को ऐतिहासिक रिज पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि देश में जब स्वतंत्रता आंदोलन व क्रांतिकारी आंदोलन शुरू हुए थे तो उस वक्त महात्मा गांधी ने धेर्य से काम लिया व स्वतंत्रता की धार को बदल कर नए युग की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देश की सुख समृद्धि के लिए गांधी के दिखाए हुए मार्ग पर चले।  इस मौके पर सुबह 11 बजे सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को भी नमन किया। इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महापौर नगर निगम शिमला  कुसुम सदरेट, उपमहापौर  राकेश कुमार शर्मा, नगर निगम के पार्षद, पूर्व महापौर, पूर्व पार्षद, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, उपायुक्त  शिमला अमित कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, एडीएम प्रभा राजीव, एसडीएम नीरज कुमारी चांदला, वरिष्ठ अधिकारी, छात्र व गणमान्य लोग उपस्थित थे।