रिपब्लिक-डे परेड के लिए एलपीयू की छात्रा का चयन

जालंधर— लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी की एनएसएस की एक छात्रा अंबिका मिश्रा का नई दिल्ली में राजपथ पर इसी माह में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रिपब्लिक डे परेड के लिए चयन हुआ है। एलपीयू के बीटैक  ईसीई द्वितीय वर्ष प्रोग्राम में पढ़ रही इस छात्रा के लिए यह एक अति सम्मान की बात है कि वह अत्यंत शान से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय जगत से आमंत्रित किए गए महानुभावों के समक्ष परेड में बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। भव्य परेड में शामिल होने के उपरांत भारत के राष्ट्रपति द्वारा एलपीयू की इस छात्रा को विशेष प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के क्षेत्र बैरकपुर से आकर एलपीयू में पढ़ाई कर रही अंबिका इसी वर्ष की 26 जनवरी को राजपथ, विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक की सुप्रसिद्ध गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी। अंबिका को इस सिलेक्शन के लिए एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने भी बधाई है।