रुपया छह पैसे कमजोर

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के मजबूत होने से अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया छह पैसे टूट गया और एक डालर की कीमत 63.66 रुपए पर पहुंच गई। बुधवार को भारतीय मुद्रा 11 पैसे मजबूत हुई थी और 66.60 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई थी। रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 63.66 रुपए प्रति डालर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 63.65 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ तेजी से नीचे उतरा। यह 63.82 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में तेजी का दबाव भी रुपए पर रहा।