रेट लिस्ट न लगाने पर फल-सब्जियां जब्त

कुंल्लू – जिला कुल्लू, भुंतर और मनाली में रेट लिस्ट न लगाने वाले और ग्राहकों से मनमाने दाम वसूलने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस दिया है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने बुधवार को इस समचार को प्रमुख्ता से उठाया था। प्रशासन ने हरकत में आते हुए दुकानदारों पर नकेल कस दी है। बता दें कि दुकानों में खाद्य वस्तुओं और फल-सब्जियों की रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसते हुए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कुल्लू, भुंतर और मनाली के बीस व्यवसायियों की एक लाख रुपए से अधिक की खाद्य वस्तुओं को जब्त करने के आदेश दिए हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम ने बताया कि गुरुवार को कुल्लू शहर के सरवरी बाजार, मनाली के बाहंग, मणिकर्ण घाटी के गांव कसोल और भुंतर बाजार में निरीक्षण के दौरान फल-सब्जी की 18 दुकानों और किराने की दो दुकानों में रेट लिस्ट नहीं पाई गई। इसका कड़ा नोटिस लेते हुए 18 दुकानदारों के लगभग 66895 रुपए के फल-सब्जी और दो किराना दुकानदारों की 37168 रुपए की खाद्य वस्तुओं को जब्त करने के आदेश पारित किए गए हैं। अगर ये दुकानदार दोबारा दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट अवश्य प्रदर्शित करने की अपील भी की। हालांकि कुछ दुकानदारों को उपायुक्त कार्यालय में भी तलब किया गया।