लाहुल के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस

By: Jan 18th, 2018 12:15 am

कुल्लू— जिला लाहुल-स्पीति के विभिन्न विभागों में ड्यूटी से नदारद रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की अब खैर नहीं। बिना कारण कार्यालय छोड़कर घाटी से बाहर निकले अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय है। लाहुल-स्पीति के नए उपायुक्त ने आते ही ड्यूटी से नदारद रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। उपायुक्त ने सबसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ड्यूटी से नदारद रहने के साथ लंबे समय से जिला से बाहर रहने पर कार्रवाई अमल में लाई है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस बुधवार को जारी कर दिया गया। बिना बताए जिला से बाहर रहने वाले डाक्टरों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने हाल ही में बिना बताए जिला से बाहर निकले डाक्टरों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बुधवार को कार्यभार संभालने के दूसरे ही उपायुक्त ने अधिकारियों पर कार्रवाई करना आरंभ कर दी है। बता दें कि बर्फबारी होने से शेष विश्व से कटी लाहुल घाटी के लोग कई दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। लाहुल-स्पीति के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कई डाक्टर पिछले एक-डेढ़ माह से जिला से बाहर हैं और लोगों को उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है। कई स्वास्थ्य केंद्रों में ताले भी लटके हुए हैं। हालांकि बीते दिनों कुछ डाक्टर लाहुल पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक सात से अधिक डाक्टर जिला से बाहर हैं।  उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीडी शर्मा का कहना है कि वह विभाग के काम से जिला से बाहर हैं।

कल होगी बैठक

लाहुल- स्पीति के नए उपायुक्त ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में सबसे पहले यह चर्चा होगी कि यहां से कितने अधिकारी, डाक्टर और अन्य कर्मचारी बिना बताए और छुट्टियां लेकर जिला से बाहर निकले हैं।  बिना बताए जिला से बाहर रहने वाले कर्मचारियों को बैठक के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे, जो अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी लेकर गए हैं, देखा जाएगा कि उन्होंने कितने दिन की छुट्टी ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App