लाहुल-स्पीति नहीं पहुंच पाई पोलियो की दवाई

By: Jan 29th, 2018 12:10 am

नौनिहाल नहीं पी सके दो बूंद जिंदगी, विभाग की ढील से समय पर उड़ान न होने से हाथ से निकला पहले चरण का दौर

केलांग— जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के  के नौनिहाल अब मार्च या अप्रैल माह में ही पोलियो की दवा पी सकेंगे। इसका कारण लाहुल-स्पीति के लिए उड़ान न होने के चलते यहां पोलियो की दवा समय पर नहीं पहुंच पाई और पहले चरण का दौर हाथ से निकल गया। पिछले कुछ दिनों से लाहुल-स्पीति के लिए एक भी उड़ान नहीं हो पाई है। ऐसे में समय पर यहां पोलियो की ड्राप्स भी लाहुल तक नहीं पहुंच पाई। इसे स्वास्थ्य विभाग की ढील कहें या फिर जनजातीय क्षेत्र की अनदेखी। लाहुल-स्पीति में पोलियो की ड्राप्स आखिर क्यों नहीं पहुंच पाई, जबकि स्वास्थ्य विभाग के पास कार्यक्रमों को लेकर पहले ही सारी डिटेल तैयार होती है। जनजातीय क्षेत्रों पर भी समय से पहले दवाइयां भिजवाई जाती हैं, लेकिन इस बार जिला लाहुल-स्पीति में जिस तरह से पल्स पोलियो की दवा नहीं पहुंच पाई है, इससे लाहुल के लोगों में नराजगी है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को हमेशा ही यहां तरसना पड़ा है। ऐसे में जब स्वास्थ्य विभाग को जानकारी थी कि 28 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान शुरू होने वाला है, तो सरकार से यहां मंत्री से भी इस संबध में बात कर पहले ही पोलियो की दवा जिला के लिए मंगवाई जा सकती थी। अब बताया जा रहा है कि जिला लाहुल-स्पीति के नौनिहालों को या तो मार्च या फिर अप्रैल महीने में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।  वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार लाहुल में बर्फबारी के चलते नौनिहालों को दवाई नहीं पिलाई गई। दूसरे चरण में उन्हें दवाई पिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पोलियों की बूंदे नौनिहालों के लिए कितनी आवश्यक है इससे कोई स्वास्थ्य अधिकारी अंजान नहीं हैं, बावजुद इसके लाहुल-स्पीति में नौनिहालों को पोलियो की दवाई पिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। अधिकारियों का तर्क है कि बर्फबारी व रोड ब्लॉक होने की वजह से बच्चों को दवाई नहीं पिलाई गई।

पहले बताते तो स्पेशल उड़ान भेजते

जिला लाहुल-स्पीति से संबध रखने वाले कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने भी दुख जताते हुए कहा कि रविवार को लाहुल के नौनिहाल पल्स पोलियो समय पर नहीं पी पाए हैं। अगर उन्हें समय रहते पहले ही विभाग या प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया होता, तो वह स्पेशल उड़ान की मांग लाहुल के लिए करवाने को लेकर सरकार से कहते। मंत्री ने कहा कि जल्द ही लाहुल-स्पीति के लिए पुनः उड़ान शुरू हो जाएगी। उन्होंने दवा समय पर न पहुंचने को लेकर इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि किसी के भी स्वास्थ्य के साथ किसी भी कारण से चूक हो, यह बात को वह सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लाहुल-स्पीति की जनता को सभी सुविधाएं मुहैया हों, यह उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App