वठाहढ में 400 लोगों की परखी सेहत

बंजार— सोमवार को उपमंडल बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित एकदिवसीय निःशुल्क जांच शिविर का वठाहढ क्षेत्र में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. राजेश, डाक्टरों व विभाग के अधिकारियों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। शिविर में करीब 400 लोगों ने अपनी जांच करवाई। निःशुल्क शिविर का लाभ घाटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर उठाया। शिविर में डा. दीपक, डा. मनीष, डा. नेहा, डा. पंकज का चिकित्सक, डा. सुनिता, डा. दीपक, डा. विक्रम मौजूद रहे। इस मौके पर बाल रोग, शल्य चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा, मधुमेह, बवासीर, शुगर आदि बीमारियों का उपचार निःशुल्क जांच किया गया। इस दौरान लोगों के लिए विभाग की ओर से निःशुल्क औषधियों को भी वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की हितैषी है, जनता के उत्थान के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना है और इस क्षेत्र में सरकार पर्यटन के क्षेत्रों को विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि वठाहढ-पलाहच सड़क जल्द बनेगी, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।