वन माफिया की खैर नहीं

सरकार ने सभी जिलों में बनाई टास्क फोर्स, वन मंत्री ने कड़ी कार्रवाई के जारी किए आदेश

शिमला— प्रदेश सरकार ने वन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने सभी जिलों में इसके लिए टास्क फोर्स गठित कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने मंगलवार को  दो बार वन मंत्री गोविंद ठाकुर से फोन पर बातचीत है। वहीं खुद वन मंत्री  ने भी इस मामले को लेकर अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वन मंत्री  ने अधिकारियों से कहा है कि वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार वन माफिया के कड़ी कार्रवाई करेगी। वन मंत्री ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उन्हें दो बार फोन करके कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए सरकार ने सभी जिला में टास्कफोर्स का गठन कर लिया है। ये फोर्स ग्रुप पेट्रोलिंग करके वन माफिया का पता लगाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वन मंडलों में तैनात अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा गया है। वन मंत्री ने बताया कि पंजाब के साथ लगते ऊना, नालागढ़ में भी वन माफिया ज्यादा सक्रिय हैं।  कोटी रेंज अवैध वन कटान मामले में वन मंत्री ने कहा कि ऐसी आशंका है कि यहां पर वन माफिया वन कर्मियों से गुंडा टैक्स लेता था। इसकी उनको सूचना मिली है।  अधिकतर मामलों में छोटे स्तर के कर्मचारियों पर ही कार्रवाई की गई है।   इसमें शामिल बड़े और असली लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

वन मंत्री ने टूअर डायरी चेक के निर्देश दिए

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौपाल वन मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की टूअर डायरी की जांच के निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों की टूअर डायरी में निरीक्षण व छापेमारी का पूरा ब्यौरा रहता है। यह भी जांच की जाएगी कि किस अधिकारी ने कब और कहां निरीक्षण व छापेमारी की है। वन मंत्री ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्दी ही दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।