वसंत पंचमी…जमकर उड़ी पतंगें

नालागढ़ – अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में वसंत पंचमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यापकों व विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया और हवन की आहुति डाली। स्कूल में प्री नर्सरी से जमा दो के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हर्षोल्लास से भाग लिया। स्कूल प्रांगण में पतंग बाजी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने खूब उत्साह दिखाया और सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने पतंगबाजी के करतब दिखाए। समारोह में स्कूल की प्रिंसीपल प्रेम जोशी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। पतंगबाजी के मुकाबलों में पहली से दूसरी कक्षा में हिमांशु, अभिनंदन, आरेश, शुभम, ओंकार, अभिनव, कार्तिक, पंकज, सुभ्रांशु, अश्मित, आरव, ओमप्रकाश, जसमीत, मंदीप, दीवांश, तीसरी से पांचवीं कक्षा में लक्ष्य, रुद्रांश, आर्य, आर्यन, भविष्य, एकामिस्त, धैर्य, दलजीत, साहिल, वैभव, विनय, आयुष, छठी से आठवीं कक्षा में आदित्य, जश्नदीप, वर्ध, यशराज, आयुष, शाहिद, वंश, कृष, आशुतोष, उत्कर्ष, माधवन, संकल्प, जतिन, यश, कर्ण, दीपक, अंकित, अनुराग, अर्पित, हरसिमरण, चेतन, स्वास्तिक विजेता बने।