विकास कार्य की हर हफ्ते होगी मॉनीटरिंग

बीबीएन— बीबीएन विकास प्राधिकरण के तहत होने वाले प्रत्येक  विकास कार्य की अब हर हफ्ते मॉनीटरिंग होगी। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बीबीएन विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ केसी चमन ने कहा कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में जो भी विकास कार्य हो रहा है उसको वह खुद  मॉनीटर करेंगे और गुणवत्ता की कमी पाई जाती है, तो ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बीबीएन में काफी कुछ हुआ है और काफी कुछ किया जाना बाकी है। केसी चमन ने कहा कि हर विकास कार्य में जनता की सहभागिता को ध्यान में अवश्य रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नालागढ़ उपमंड़ल प्रशासन की बैठक बुलाकर आगामी वर्ष के लक्ष्य तय किए जाएंगे। बीबीएन में सेक्टर बनाकर सफाई व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाएगा। चक्कां रोड की घटिया गुणवता को लेकर सीईओ ने कहा कि इस मामले की समस्त जांच करवाई जाएगी। केंदूवाला सोलिड मैनेजमेंट प्लांट को शीघ्र ही शरू किया जाएगा। करोड़ों की लागत से दो साल पहले उद्घाटन के बाद लंबित पड़े बद्दी ट्रेड सेंटर के लिए शीघ्र ही एक निविदा मंगवाकर चालू किया जाएगा