विधायक अरुण डोगरा ने सुनीं तलवाड़ा की समस्याएं

By: Jan 21st, 2018 12:01 am

तलवाड़ा — शनिवार को हलका दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने कंडी के गांव भवनौर, रामगढ़ सिकरी, साधनी और करटोली में जाकर वहां के लोगों की समस्याओं को सुना और उनको जल्द हल करवाने का अश्वासन दिया। गांव भवनौर में लोगों ने हलका विधायक को अपने गांव की लिंक सड़क की खस्ताहालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई है। उन्होंने इस सड़क को जल्द रिपेयर करवाने के लिए विधायक से अनुरोध किया। इस संबंध में विधायक डोगरा ने गांव के लोगों को बताया कि पंजाब सरकार की ओर से उनके गांव की लिंक सड़क के लिए करीब 13 लाख रुपए मंजूर कर दिए हैं और अगले महीने इसकी रिपेयर का काम शुरू करवा दिया जाएगा। विधायक डोगरा ने कहा कि  हलके के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने  दी जाएगी। इस मौके पर कामरेड बलदेव, अश्वनी कुमार सरपंच झरेड़ा, श्याम सिंह, कैप्टन धर्म सिंह, रशपाल सिंह सरपंच साधनी, अजमेर सिंह, राकेश कुमार, सुरिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह , सतीश कुमार, डा. विशाल, जीवन कुमार, अरुण ऋषि, हरि, प्रतिश, राहुल शर्मा, सनी अरोड़ा  और काफी संख्या में लोग हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App