विवादों में घिरी ‘पद्मावत’ सोलन में शांत

25 जनवरी को मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर सुंदर आयान में दिखाने की तैयारी, अभी तक माहौल शांत

सोलन – सिनेमाघरों में दिखाए जाने से पूर्व ही विवादों में घिरी फिल्म पद्मावत के सोलन में फिल्मांकन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सोलन में जिला प्रशासन के पास न तो किसी विरोध की जानकारी है तथा न ही इस मामले को लेकर लोगों में कोई बैचेनी है। फिलहाल सामान्य प्रशासन व पुलिस तंत्र ने किसी भी जगह एहतियात के तौर पर कोई फोर्स तैनात करने की रणनीति बनाई है। प्रदेश सरकार पहले ही पद्मावत को दिखाने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाने का अपना निर्णय सार्वजनिक कर चुकी है। लिहाजा, अमन व शांति के बीच यह विवादास्पद फिल्म सोलन के एकमात्र मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर सुंदर आयान में 25 जनवरी को आम जनता को दिखाई जाने की पूरी संभावना है। इस फिल्म को लेकर किसी भी समुदाय ने सोलन में आपत्ति दर्ज नहीं की है। उपायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास किसी भी संस्था या दल ने अपना विरोध नहीं जताया है। प्रदेश के गुप्तचर विभाग व स्थानीय सीआईडी विंग ने भी फिल्म पद्मावत को दर्शाए जाने पर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रशासन भी इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लेना चाहता, क्योंकि सोलन में एकमात्र थियेटर में चलने वाली इस फिल्म के प्रबंधकों ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा की मांग नहीं की है। यहां तक कि बजरंग दल व किसी हिंदू संगठन द्वारा भी कोई विवाद अभी तक खड़ा नहीं किया गया है। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होनी थी।  बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक पवन सुमैला ने कहा कि हमें उच्च स्तर से किसी भी प्रकार के कोई निर्देश नहीं आए हैं, जिसके तहत हमें विरोध जताना पडे़।