विवेकानंद के आदर्श अपनाने की दी सीख

 केलांग — वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला केलांग में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस नेहरू युवा केंद्र तथा युवा कृषि क्लब केलांग के संयुक्त तत्त्वावधान में मनाया गया। इस दिवस का शुभारंभ परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास केलांग गौरव महाजन ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।  उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि विवेकानंद की शिक्षाओं तथा आदर्शों को अपनाकर देश को खुशहाल बनाने में अपना योगदान देकर जिला, प्रदेश तथा देश में अपना नाम रोशन करें। इस अवसर पर युवा कृषि क्लब के अध्यक्ष केसंग ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ना है । उन्होंने बताया कि 13 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई अभियान, मनरेगा पर चर्चा, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सद्भावना दिवस, युवाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा युवाओं को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी के लिए जागरूकता दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ उपस्थित लोगों को दिलाई।