व्हाट्सऐप देगा डिसमिस एज एडमिन फीचर

व्हाट्सऐप लगातार खुद को अपग्रेड करता जा रहा है और नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। इसमें अब इंस्टाग्राम के ‘स्टोरीज’ फीचर्स को भी ऐड किया जाने वाला है और आने वाले समय में वीडियो कॉल से ऑडियो कॉल में स्विच करने का विकल्प भी आने वाला है। साथ ही व्हाट्सऐप ग्रुप ऐडमिन को एक और नई ताकत देने की तैयारी में है। व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के लिए एक नए फीचर डिसमिस एज एडमिन की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे एक एडमिन दूसरे एडमिन को डिस्मिस कर पाएंगे। डिसमिस किए जाने वाले ऐडमिन ग्रुप में एक आम मेंबर की हैसियत से बरकरार रहेंगे। अभी तक अगर किसी ग्रुप एडमिन को हटाना होता था तो ग्रुप एडमिन को ग्रुप से ही हटाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। फेसबुक अपने नए बीटा वर्जन 2.18.12 पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। एंड्रॉयड के साथ ही इसे आईओएस पर भी लाया जाएगा। हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि व्हाट्सऐप सर्वर पर कंट्रोल रखने वाला व्यक्ति बिना ग्रुप एडमिन की परमिशन के भी किसी को ग्रुप में ऐड कर सकता है। हालांकि व्हाट्सऐप ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है और कहा है कि एडमिन की इजाजत के बगैर किसी को जोड़ना संभव नहीं है और वह इस मुद्दे पर गंभीरता से गौर फरमा रहा है। डिसमिस किए जाने वाले ऐडमिन ग्रुप में एक आम मेंबर की हैसियत से बरकरार रहेंगे।