शातिरों ने फूंका केसीसी बैंक

By: Jan 15th, 2018 12:15 am

चलवाड़ा की शाखा में अंजाम दी वारदात, तीन कम्प्यूटर-तीन एसी-नोट गिनने वाली मशीन राख

जवाली – पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत केसीसी बैंक चलवाड़ा में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे बैंक के अंदर रखा सारा सामान व रिकार्ड जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि चोर बैंक की ग्रिल तोड़कर अंदर गए होंगे और चोरी करने में विफल रहने पर बैंक में आग लगा दी होगी। इससे बैंक के तीन कम्प्यूटर, तीन एसी, एक नोट गिनने वाली मशीन, फर्नीचर व दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड न हो, इसके लिए लूटेरों ने बाहरी कैमरा कपड़े से ढक दिया था। रविवार सुबह जग्गा सिंह ने बैंक की खिड़की से धुआं निकलता देखा, तो इसकी जानकारी बैंक इंचार्ज विजय सिंह को दी। बैंक इंचार्ज मौके पर पहुंच गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। जवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल कैश व लॉकर सुरक्षित पाए गए। डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने बताया कि बैंक के इंचार्ज ने पुलिस को इस बाबत सूचित किया, जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची तथा इंचार्ज के बयान पर मामला दर्ज किया। वीर बहादुर ने बताया कि बैंक का कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते। जले हुए सामान व बाकी नुकसान की सूची बनाने के पुलिस को निर्देश दे दिए हैं तथा जवाली पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध 457, 380, 511, 436 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App