शिमला में छह किलो चरस पकड़ी

By: Jan 15th, 2018 12:15 am

संजौली चौकी की पुलिस ने कार से बरामद किया नशा, दो तस्कर धरे

शिमला – शिमला के नए एसपी ओमपति जम्वाल और उनकी टीम ने नशा माफिया के खिलाफ  कार्रवाई तेज कर दी है। इसकी कड़ी में रविवार को शिमला में छह किलो से अधिक की चरस बरामद की है। पुलिस की तीन दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने एक किलो से अधिक की चरस बरामद की थी। शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। एसपी ओमपति जम्वाल और एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर के पदभार संभालने के बाद से नशा माफिया के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने संजौली क्षेत्र में भारी मात्रा में नशे की बरामदगी की है। रविवार को पुलिस ने संजौली में चलौंठी के पास दो व्यक्तियों के पास एक कार (एचपी-63बी-1918) से छह किलो 118 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस थाना ढली के तहत संजौली चौकी के पुलिस जवान ने चैकिंग के दौरान यह खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह चरस डिक्की में पैकेटों में रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों मूलतः नेपाल के रहने वाले हैं, जिसमें से वाहन मालिक रामकृष्ण और दूसरे का नाम बाला राम है। आरंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कोटखाई से आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। शिमला पुलिस की तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस लालपानी के समीप एक पिकअप से 1.100 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा अवैध पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान आरंभ किया गया है। पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों की लगातार निगरानी की जा रही है, जहां अवैध पदार्थों की तस्करी का संदेह हो। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों और जवानों को नशे का अवैध व्यापार करने वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व भी शिमला पुलिस ने लालपानी के पास एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की थी। जिला पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ  इस अभियान में और तेजी लाई है, ताकि समाज पर विपरीत असर डालने वाले असमाजिक तत्त्वों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App