संगड़ाह में 117 बंदरों की नसबंदी

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

संगड़ाह – वन विभाग द्वारा उत्पाती बंदरों के आतंक व संख्या पर नियंत्रण के लिए चलाए गए स्टरलाइजेशन अभियान के अब तक कुल 117 बंदरों की नसबंदी हो चुकी है। विभाग द्वारा क्षेत्र में 25 नवंबर से गत सप्ताह तक एक माह में कुल 202 बंदर-बंदरियां पकड़े गए थे जिनमें से करीब 85 आयु कम होने, गर्भवती होने तथा पहले से स्टेबलाइज्ड होने के चलते आपरेशन के काबिल नहीं पाए गए। 117 बंदरों को जहां नसबंदी के बाद उनके ठिकानों पर छोड़ा जा चुका है, वहीं सोमवार को मंकी स्टरलाइजेशन केंद्र पांवटा साहिब भेजे गए अन्य 37 बंदरों की नसबंदी एक-दो दिन में की जाएगी। इन बंदरों में से भी कुछ नसबंदी काबिल न पाए जाने वाले हो सकते हैं।कई किसानों को खेती छोड़ने पर मजबूर करने वाले बंदरों के वन विभाग द्वारा आपरेशन करवाए जाने की इस मुहिम से क्षेत्र के किसान काफी संतुष्ट है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर संगड़ाह राजेंद्र तोमर डीएफओ संजीव राणा के अनुसार अब तक क्षेत्र के 117 बंदरों की नसबंदी करवाई जा चुकी है तथा सोमवार को भेजे गए अन्य 37 बंदरों की नसबंदी एक-दो दिन में हो जाएगी। बंदर पकड़ने के लिए विभाग द्वारा राजस्थान से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App