‘संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं…’

By: Jan 1st, 2018 12:05 am

 सैंज — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दियोहरी सैंज ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर ग्राम पंचायत बनोगी के प्रधान गिरधारी लाल ठाकुर ने  शिरकत की।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद वंदेमातरम् से सांस्कृतिक समारोह का आगाज किया गया। बबिता और उसकी सहेलियों ने सरस्वती वंदना, कौशल्या एंड पार्टी ने समूहगान प्रस्तुत किया। सोनिया और उसके गु्रप की छात्राओं ने पंजाबी डांस से तालियां बटोरीं। डोलमा ने अपनी सुरीली आवाज से एकल गाना प्रस्तुत किया। जमा दो की छात्रा शीतल और बबली ने डांस किया। राकेश और अन्य छात्रों ने बार्डर फिल्म के गाने ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं’ पर एक्टिंग करके वाहवाही बटोरी। भरत एंड पार्टी ने फनी स्किट से लोटपोट किया। समारोह में साल भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। दियोहरी स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्यातिथि गिरधारी लाल ठाकुर ने 15 हजार रुपए, दुशाहड़ पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश ने 2100 रुपए, बनोगी पंचायत के बीडीसी सदस्य रेवती राम ने 1500 रुपए, प्राथमिक पाठशाला दियोहरी की केंद्र मुख्याध्यापिका किरना ठाकुर ने 1000 हजार दिए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित स्कूल के अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App