सचिवालय के मुलाजिम सीएम को देंगे सुझाव

सम्मान मिलने से गदगद कर्मी बेहतरी के लिए आए आगे, सरकार को जल्द सौंपेंगे सुझाव पत्र

शिमला – किसी भी सरकार में यह पहला मौका था कि अफसरशाही की बुलाई बैठक में सचिवालय कॉडर के अधिकारियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्हें सौ दिन का टारगेट तय करने को कहा। यहां निर्देश सचिवालय कॉडर को भी दिए गए, जिनको विशेष रूप से बुलाया गया था। सरकार द्वारा इस कॉडर के अधिकारियों को दिए गए मान-सम्मान से अधिकारी गदगद हैं। बता दें कि सरकार का अधिकांश काम सचिवालय कॉडर ही करता है। हमेशा इस कॉडर को हाशिए पर रखा जाता रहा है। जिससे इनमें शुरुआत से लेकर नाराजगी ही दिखाई देती है। यह पहली सरकार है जिसने इन अधिकारियों को भी तवज्जो दी वरना यहां पर आईएएस व एचएएस अधिकारियों को ही माना जाता है।  सरकार चलाने के लिए विभागों से आए सुझावों के अलावा खुद के सुझाव देकर सचिवालय कॉडर आगे बढ़ाता है, जिस पर सरकार मुहर लगाती है। इस कॉडर को मिले मान-सम्मान के बाद सचिवालय कॉडर की अफसरशाही ने तय किया है कि सचिवालय की तरफ से ही सरकार को पहला सुझाव पत्र सौंपा जाएगा। इस पर उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। सचिवालय की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए और आने वाले दिनों में सरकार को किस तरह के काम प्राथमिकता के आधार पर करने चाहिए।