सीएम के नाम पर धमकाने लगे कर्मचारी

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, एक दिन में एक लाख से ज्यादा व्यूज

मंडी— नाचन के एक क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में एक आईपीएच विभाग की महिला कर्मचारी मुख्यमंत्री से फोन करवाने की धमकी देती दिख रही है। वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड होते ही वायरल हो गया है और बुधवार दोपहर को अपलोड किए गए इस वीडियो को गुरुवार तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जानकारी के अनुसार सारा विवाद बुधवार को आईपीएच डिवीजन गोहर के अंतर्गत आने वाले एक क्षेत्र का है। दरअसल पानी के बिल के बदले पक्की रसीद न मिलने पर विवाद हुआ था। इसके बाद हालांकि पक्की रसीद दी जाने लगी, लेकिन महिला कर्मचारी और बिल जमा करवाने आए युवक के बीच किसी बात को लेकर गहमागहमी हो गई। बस फिर क्या था महिला कर्मी सीधे-सीधे मुख्यमंत्री से एक फोन करवाने की धमकी युवक को दे दी। यह सारा वाकया युवक ने वीडियो में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में भी अपलोड कर दिया। गुरुवार शाम तक इस वीडियो को एक लाख चार हजार 972 लोगों द्वारा देखा जा चुका था। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को गुरुवार तक 1600 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है, जबकि 350 से ज्यादा कमेंट भी किए गए हैं। पूरे मामले में सरकारी कर्मचारी द्वारा सीएम के नाम पर युवक को धमकी देने से लोग अचरज में हैं, क्योंकि लोगों ने अभी तक सत्ता के नशे में होश खोकर पार्टियों के कार्यकर्ताओं को धमकी देते देखा है, लेकिन यहां एक सरकारी महिला कर्मी के इस तरह के बयान से सभी हैरानी में हैं। पूरा मामला बुधवार दोपहर का है। वीडियो में युवक महिला कर्मी की बात को काटते हुए पास खड़े लोगों से भी बात कर रहा है। महिला ने वीडियो में कहा है ‘सीएम से एक ही फोन करवाउंगी और बस’। महिला सराज विस के ही किसी एक क्षेत्र की बताई जा रही है।

युवाओं ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया के भले ही गैरजिम्मेदार होने की बात कही जाती हो, लेकिन वीडियो पर युवाओं काफी सदी हुई प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ युवाओं ने तो साफ-साफ कहा है कि ऐसे कर्मी सीएम के नाम का गलत इस्तेमाल कर उनकी छवि खराब करते हैं।

ये प्रतिक्रियाएं आईं

* सीएम को बदनाम  मत करो

* मैडम यह सीएम ईमानदार छवि के हैं , आप जैसे कर्मचारी की बात नहीं सुनेंगे

* ये लोग ईमानदार सीएम को बदनाम करेंगे, होश  में आओ

* वीडियो मुख्यमंत्री को भेजो