सीएम से मिले पोस्टिंग से नाराज हुए अफसर

By: Jan 3rd, 2018 12:10 am

शिमला— जयराम ठाकुर सरकार में पोस्टिंग से खफा कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। इन अफसरों ने कहा है कि पिछले पांच साल वे मानसिक तौर पर प्रताडि़त हुए हैं, मगर अब फिर से उन्हें उसी दौर से गुजरना पड़ रहा है। क्योंकि उन्होंने हमेशा निष्पक्षता से कार्य किया है। सूत्रों के मुताबिक इन अधिकारियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें ऐसे महकमें दिए जा रहे हैं, जिनमें या तो काम नहीं है या फिर उन विभागों में उन्होंने काम ही नहीं किया। बताया जाता है कि इनमें से एक अधिकारी तो ऐसा था, जिसने मौजूदा मुख्यमंत्री के साथ काफी वक्त तक काम भी किया, मगर अब उनके साथ पुरानी सरकार का रवैया बरकरार है। जबकि एक अन्य अधिकारी ने शिकायत में कहा कि जो अधिकारी पिछले पांच सालों में मलाईदार महकमों में जमे रहे, उन्हें अब भी रेवड़ी का जायका दिया जा रहा है। यह परंपरा यदि नहीं रुकी तो अफसरशाही सरकार पर हावी होगी। हालांकि इन अधिकारियों की पूरी फेहरिस्त की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है, मगर पुष्ट सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री ने इसका कड़ा संज्ञान भी लिया है। वहीं अलग से कुछ प्रोमोटी अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया है कि उन्हें उनकी बौद्धिक क्षमता के मुताबिक विभाग आबंटित नहीं किए जा रहे, जबकि कई अधिकारियों को अभी भी छह व सात महकमों का कार्यभार एक साथ दिया जा रहा है। इससे आईएएस के साथ-साथ एचएएस अधिकारियों में भी रोष व्याप्त है। हालांकि अभी तक अफसरशाही के पूरी तौर से विभिन्न कैडर्ज में तबादले नहीं हुए हैं, मगर जो फेहरिस्त निकली भी है, उनमें एडजस्ट किए गए अधिकारी संतुष्ट नहीं बताए जा रहे। आरोप यह भी लग रहे हैं कि जो अफसर भ्रष्ट मंझोले अधिकारियों को पांच साल बचाते रहे, उन्हें अभी भी बेहतरीन कार्यभार देकर सम्मानित किया जा रहा है, जबकि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस के दावे कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App