सुकेती खड्ड पर बनने लगा सेतु

नेरचौक — सुकेती खड्ड पर रत्ती के पास लस्सी का पाधर में पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से करीब 15 गांवों के लोग बेहद खुश हैं। लगभग पौने तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा एक साल रखी गई गई है। मल्थेहड़, सोयरा, राकड़, स्योहली, साई, कंडयाह और छात्र आदि गांवो के लोग वर्षों से यहां पुल की मांग कर रहे थे। पिछले साल फरवरी महीने में इस पुल का शिलान्यास हुआ था और अब कुछ दिन पहले दिंसबर माह से यहां कार्य शुरू हो जाने से इस पुल से लाभान्वित होने वाले करीब 15 गांवों के लोग बेहद खुश हैं। पुल न होने से यहां लोग अस्थायी तौर पर लगाई जाने बाली बीबीएमबी की पुली पर निर्भर है और लोग पानी के कम बहाव में खड्ड को पैदल भी पार करते हैं।  किसानों की गाडि़यां और ट्रैक्टर आदि खड्ड के पानी में सिल्ट और पत्थरों के उपर से ही आर-पार होती हैं। जून माह के अंत मे बरसात के दिनों में खड्ड में पानी के तेज बहाव के कारण यहां पुली भी यहां से हटा ली जाती है और फिर कुछ महीनों के लिए यह रास्ता भी बंद हो जाता है। इन हालातों में लोगों को फिर रत्ती, लेदा और सरकाघाट की ओर जाने के लिए वाया डडौर होकर ही जाना पड़ता है। पुल न होने से उन किसानों को भी भारी दिक्कत होती है, जिनकी जमीनें खड्ड के आर पार हैं। बरहाल अब यहां पुल बनने से किसानों को पूरी साल शॉटकट रोड भी मिलेगा और लोगों को रत्ती अस्पताल सहित बच्चों को रत्ती  के स्कूलों मे पहुंचने में भी  आसानी होगी।