सूअर ने मार डाला ग्रामीण

By: Jan 1st, 2018 12:20 am

ममलगी में हादसा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उखड़ीं सांसें

कंडाघाट— कंडाघाट में रविवार को सूअर के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है सूअर ने हमले कर ग्रामीण को  लहू लूहान कर दिया। स्थानीय  लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए   कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया  जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत ममलगी के बखेटू गांव का रहने वाला भूमि नंद (45)जब रविवार  सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के पास जंगल में घास लेने गया हुआ था तो जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर था तो उस पर  जंगली सूअर ने हमला कर दिया। भूमि नंद द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर गांव के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तब तक जंगली सूअर ने भूमि नंद  बुरी तरह से लहूलुहान कर डाला था। स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस की सूचना अस्पताल के डाक्टरों द्वारा कंडाघाट पुलिस को दी गई। कंडाघाट पुलिस  मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया है। वहीं, एसपी सोलन मोहित चावला ने पुष्टि की  कि शव को कंडाघाट पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे  लिया है सोमवार को सोलन अस्पताल में शव का पोस्टर्माटम  किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को  सौंप दिया जाएगा। उधर जहां पूरा प्रदेश नए साल के स्वागत के जश्न में है तो वहीं कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत ममलगी के बखेटू गांव में नए साल की पूर्व संध्या पर मातम का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App