सेंसेक्स की रफ्तार जारी

मुंबई — भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को नया रिकार्ड बनाया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ रिकार्ड 35260 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 28 अंकों की तेजी के साथ 10817 के स्तर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 24041 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 3453 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 32024 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.39 फीसद की तेजी के साथ 2525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।