सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर

मुंबई — बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय 34638.42 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और यह 34342.16 अंक पर पहुंच गया। पर अंत में यह 88.90 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34592.39 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स का पिछला रिकार्ड 34503.49 अंक था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.05 अंक या 0.28 प्रतिशत मजबूत होकर 10681.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 10690.40 अंक तक चला गया था। इससे पहले, एनएसई का रिकार्ड स्तर 10651.20 अंक था। यह लगातार छठा सप्ताह है, जब दोनों सूचकांक मजबूत हुए। इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 438.54 अंक या 1.28 प्रतिशत, जबकि निफ्टी 122.40 अंक या 1.15 प्रतिशत मजबूत हुए।