सेल्फी लेते सीने में लगी गोली

अजौली में बिहार के युवक को बंदूक के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा भारी

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में बंदूक के साथ फोटो खींचना एक युवक को महंगा पड़ गया। 12 साल के बच्चे की बंदूक के साथ फोटो खींचते हुए प्रवासी युवक को सीने में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 से घायलावस्था में युवक को पांवटा सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के अजौली में एक मकान में किराए के कमरे में प्रवासी मजदूर रहते हैं। घायल युवक सुनील निवासी बिहार कुछ दिन पूर्व ही काम की तलाश में पांवटा आया था। शनिवार शाम को कमरे में ही युवक और 12 साल का एक बच्चा बंदूक के साथ फोटो खींच रहे थे। अपनी फोटो खिंचवाने के बाद घायल युवक ने बंदूक बच्चे को दे दी और उसकी फोटो खींचने लगा। उसके साथ वह सेल्फी भी लेने लगा। इसी दौरान बच्चे से गलती से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली सीधी सुनील के सीने में जा लगी। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और 108 एंबुलेंस एवं पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद युवक को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने लोगों से भी पूछताछ की तो घटना के बारे में पता चला। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि बंदूक किसकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।