सोलन अस्पताल होगा शिफ्ट

 सोलन— स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मंगलवार को सोलन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान विपिन परमार ने व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार भी लगाई। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर  मरीजों की समस्याएं सुनीं और डाक्टरों को सही उपचार देने के निर्देश दिए। गौर रहे कि अस्पताल में मंत्री के पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन सफाई व्यवस्था को ठीक करने में जुट गया। करीब 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार सोलन अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल में पहुंचते ही उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल के अंदर सबसे पहले सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को अस्पताल में डाक्टरों की संख्या बढ़ाने का आश्वसान दिया। विपिन परमार ने कहा कि सोलन अस्पताल सोलन में जल्द ही डाक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। सोलन अस्पताल शहर के बिलकुल बीच में स्थित है। इसलिए आसपास के क्षेत्र में इसे शिफ्ट किए जाने पर भी विचार किया जाएगा। मंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल में तैनात डाक्टरों के बारे में जानकारी ली और एमएस को अस्पताल में चल रही डाक्टरों की कमी के बारे में स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए आदेश दिए।

नई एक्स-रे मशीन लगाने का आश्वासन

इस दौरान मंत्री ने एक्स-रे लैब का भी निरीक्षण किया व अस्पताल में जल्द नई एक्स-रे मशीन लगाने का आश्वासन दिया। चिकित्सा अधीक्षक महेश गुप्ता ने बताया कि मंत्री ने निरीक्षण किया उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की व अस्पताल में डाक्टरों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया है।