हम लाएंगे हाई प्रोफाइल टेक्नोलॉजी

By: Jan 7th, 2018 12:18 am

आईटी मिनिस्टर डा.रामलाल मार्कंडेय का दावा, खेती के लिए भी आएगी नई तकनीक

कुल्लू— प्रदेश में हाई प्रोफाइल टेक्नोलॉजी की क्रांति लाई जाएगी। पूरा प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट किया जाएगा, जिसमें सभी कार्रवाई ऑनलाइन की जाएंगी। इस सिस्टम से जहां लोगों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं विभागों में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को आसानी होगी। यह बात कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने मनाली गोंपा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन केंद्रित सेवाओं को कम्प्यूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में संपूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्प्यूटराइज्ड किया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट में प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, विनमय, राजस्व एवं रोजगार केंद्रों में पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया जाएगा।  राज्य सरकार सभी जिलों में परियोजना लागू कर आम जनता को लाभ पहुंचाएगी। प्रदेश के जनजातीय जिलों के सभी विभागों को भी ऑनलाइन की जाएगी। प्रदेश के जनजातीय जिलों के विभागों में अभी ऑनलाइन सिस्टम नहीं चालू नहीं हो पाया है। प्रदेश की भाजपा सरकार जिलों को हाई प्रोफाइल टेक्नोलॉजी से जोड़ेगी।  कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि कुल्लू के कटराईं में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर को भी हाई प्रोफाइल तरीके से अपगे्रड किया जाएगा। यहां हाई प्रोफाइल सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाहुल में भी आईसीएआर ब्रांच खोली जाएगी, जिससे लाहुल-स्पीति के किसानों को बेहतरीन सुविधा घरद्वार ही मिलेगी।  मंत्री ने प्रदेश के किसानों को आश्वासन दिया है कि कृषि प्रदान प्रदेश में कृषि के लिए अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई जाएंगी।

लाहुली रिवाज से हुआ स्वागत

मंत्री डा. रामलाल इन दिनों कुल्लू दौरे पर हैं। शनिवार को मंडी और कुल्लू में विभिन्न जगहों पर उनका जोरदार स्वागत लोगों ने किया। मनाली गोंपा में जनसभा संबोधित की। लोगों ने मंत्री के समक्ष कृषि से संबंधित समस्याएं भी रखीं और मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मांगें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App