हाई मास्ट लाइटें खराब, अंधेरे में डूब रहा शहर

नालागढ़— नालागढ़ शहर को दूधिया रोशनी मुहैया करवाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में लगी हाईमास्ट लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। प्रशासन और बीबीएनडीए के सहयोग से शहर में लगाई गई आठ हाईमास्ट लाइटों की देखरेख का जिम्मा नगर परिषद के पास है, लेकिन इन लाइटों में से तीन हाईमास्ट लाइटें पिछले करीब दो सप्ताह से बंद पड़ी हुई है, जिससे इन क्षेत्रों का अंधेरा दूर करने का मकसद पूर्ण नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार प्रशासन व बीबीएनडीए के सहयोग से परिषद द्वारा संचालित शहर की हाई मास्ट लाइटें दिखावे के लिए ही सफेद हाथी साबित हो रही है। परिषद क्षेत्र में नालागढ़ के रोपड़ चौक, रामशहर चौक, बीडीओ कार्यालय के समीप, शहर के फोर्ट रिजोर्ट के समीप, रामशहर मार्ग पर शीतला माता चौक, चोये वाले मंदिर के पास, रामलीला मैदान, पुराने ब्वायज स्कूल में यह हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गई है, जिनमें से रामशहर मार्ग पर शीतला माता चौक, रामलीला मैदान व चोये वाले मंदिर के समीप वाली हाईमास्ट लाइटें पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। शहर की स्ट्रीट लाइटें जले या न जले, लेकिन अब परिषद द्वारा संचालित हाईमास्ट लाइटें भी अब बंद पड़ी हुई है, जिससे लोग अंधेरे में ठोकरें खाने को मजबूर है।  खासकर महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों का रात्रि के समय इन गलियों से गुजरना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि हाईमास्ट लाइटों का विद्युत लोड़ बढ़ जाने के कारण इन्हें बंद किया गया है और इनके लिए अलग से बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं, जिनके लिए विद्युत विभाग को आवेदन कर लिया गया है।