हाड़ कंपाने वाली ठंड से अभी राहत नहीं

चंडीगढ़ – पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से मंगलवार तक राहत की संभावना नहीं है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में लोगों को घने कोहरे, शीतलहर, पाला और दिन में ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा और मंगलवार के बाद ठंड तथा कोहरे से राहत के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा कई दिनों से शाम होते ही घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा तथा कड़ाके की ठंड से कांप उठा, जिससे सबसे बुरा असर सड़क यातायात पर पड़ा। नारनौल का पारा दो डिग्री और रोहतक तीन डिग्री तक दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई, लेकिन सोमवार को चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली। शहर में न्यूनतम पारा सात डिग्री, अंबाला सात डिग्री तथा भिवानी पांच डिग्री, अमृतसर चार डिग्री, लुधियाना छह डिग्री, पटियाला सात डिग्री, आदमपुर सात डिग्री व बठिंडा चार डिग्री रहा। दिल्ली का पारा सात डिग्री,जम्मू पांच डिग्री और श्रीनगर शून्य से कम एक डिग्री रहा।