हिंदी-पंजाबी गानों पर धमाल

पंचरुखी — शहीद भगत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मझैरणा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विजय सुग्गा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान स्कूल की मुख्याध्यापिका मीनाक्षी शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर  स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया। इससे पहले मुख्यातिथि को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर  सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से अतिथि गण का स्वागत किया।  बच्चों ने योग की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन को अचंवित कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पंजाबी, पहाड़ी, राजस्थानी व हिंदी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। छात्रों ने एकल गान, समूह गान, गिद्दे व झमाकड़े पर खूब धमाल मचाया। इस मौके पर वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन व पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने की सलाह दी और नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से दिन की शुरुआत योग से करने को कहा। उन्होंने कहा कि योग से हम मानसिक व बौद्धिक रूप से मजबूत होते हैं और स्वस्थ रहते हैं।