हिमाचल में बंद होंगे घाटे पर चल रहे बस रूट

By: Jan 28th, 2018 12:15 am

बिलासपुर में परिवहन मंत्री गोविंद्र सिंह ठाकुर का खुलासा, निगम प्रबंधन से मांगी गई है पूरी डिटेल

बिलासपुर— हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में घाटे में चल रहे रूटों की डिटेल प्रबंधन से मांगी गई है। डिटेल प्राप्त होने के बाद घाटे वाले सभी रूटों को बंद किया जाएगा। इसमें वोल्वो बस रूट्स भी शामिल हैं। निगम को पटरी पर लाने के लिए प्लानिंग की जा रही है। साथ ही प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए बस रूट्स दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश में वन, भू, ड्रग और खनन माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा। यह खुलासा शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में प्रदेश के वन, युवा सेवाएं एवं खेल और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि वनों की सुरक्षा के लिए न केवल फोरेस्ट गार्ड, बल्कि हर अधिकारी और कर्मचारी की जबावदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिन एचआरटीसी वर्कशाप और बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। बस स्टैंड और वर्कशाप की दुर्दशा देख निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वर्कशाप की हालत सुधारने के साथ ही कालोनी में रह रहे 56 परिवारों की सुविधा के लिए मरम्मत का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र करवाया जाए। इसके साथ ही बस स्टैंड में चालक-परिचालकों के रात्रि ठहराव के अलावा व्यवस्था को सुधारने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1969 में बनाए गए इस बस स्टैंड के आसपास साढ़े चार बीघा जमीन उपलब्ध है। ऐसे में बस स्टैंड के इर्द-गिर्द की जमीन के सदुपयोग के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने के लिए प्रबंधन व बस अड्डा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा गया है। लुहणू ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण के लिए पहली किस्त तीन करोड़ रुपए विभाग को प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 45 लाख रूपए की राशि खेल विभाग को जारी की गई है, जिससे स्पोर्ट्स होस्टल की मरम्मत कार्य के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। झंडूता के सनौली में बेसहारा पशुओं को आसरा देने को एक विशेष कैंपस विकसित किया जाएगा। जहां उन्हें रखा जाएगा। इसके लिए चार से पांच हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार बेसहारा पशुओं को लेकर गंभीर है। इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा के अलावा डीसी विवेक भाटिया और एसपी अशोक कुमार भी साथ रहे।

चंडीगढ़ के लिए चलेगी नई बस सेवा

बिलासपुर से चंडीगढ़ रूट पर एक नई बस जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा बिलासपुर से सुबह चंडीगढ़ और शिमला रूट्स पर चलने वाली बसों को अब पीजीआई और आईजीएमसी होकर चलाया जाएगा, ताकि इन अस्पतालों के लिए जाने वाले मरीजों को सहूलियत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App