होनहारों पर बरसे इनाम

By: Jan 1st, 2018 12:09 am

दौलतपुर चौक — क्षेत्र के शांति इंटरनेशनल स्कूल कैलाश नगर नकड़ोह का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को मनाया गया। इसके मुख्यातिथि स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर रहे। समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन  चंदन शर्मा ने की। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए चंदन शर्मा ने कहा कि उनके स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई एखेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल का नाम रोशन कर रहे है और स्कूल छात्रा गरिमा शर्मा का चयन एमबीबीएस टांडा के लिए हुए हुआ है। मुख्यतिथि राजेश ठाकुर ने कहा कि बच्चे माता-पिता के लिए जीवन की पूंजी होते हैं अतःनशे से दूर रहे और अच्छे संस्कार ग्रहण करें। इस अवसर पर आनंद शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, पवन नंबरदार, भाजयुमो अध्यक्ष अजय ठाकुर, गगन डोगरा, कपिल देव शर्मा, प्रिंसिपल एसके वशिष्ठ, शांति कालेज के प्रधनाचार्य डा. एसके डढवाल, नरेंद्र परमार, प्रिंसीपल राजदेव राणा, प्रिंसिपल, गुरिंदर राणा, एमएल शर्मा, किशोर चंद शर्मा, संजय पुर्जा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेहा, पुलकित गुंजन, शुभम, तमन्ना, निताशा, गीतांजलि, रियाए, इशिता, नितिका, राघव, तान्या, कशिश, सृजन, अवनी सूद, गरिमा, सिमरन, सुमित, रुपाली इत्यादि के अलावा जेबी दीपिका, शैली, शशि, बीएड से पूजा, पूजा देवी, सुनीता, एमएड के पूनम,, शिवलिका, अनुपमा इत्यादि को पढ़ाई एखेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App