100 दिन में निपटाएंगे 15 काम

By: Jan 19th, 2018 12:15 am

शिक्षा विभाग ने बनाया प्लान, 50 फीसदी कालेजों में मिलेगा फ्री वाई-फाई

शिमला— प्रदेश शिक्षा विभाग ने सौ दिन के टारगेट में बेहतर शिक्षा प्रणाली को लेकर प्लान बनाया है। शिक्षा विभाग ने सौ दिन में 15 बिंदुओं पर कार्य करने की योजना बनाई है, जिसमें कई अहम मुद्दे शामिल किए गए हैं। शिक्षा सचिव अरुण शर्मा की अध्यक्षता में तैयार किए गए टारगेट में प्रदेश के 50 प्रतिशत कालेजों में फ्री वाई-फाई देने की बात कही गई है। शिक्षा विभाग की से ओर बनाए गए सौ दिन के टारगेट के अनुसार प्रदेश के 50 प्रतिशत कालेजों में वाई-फाई के कार्य पूरे किए जाएंगे। बाकी कालेजों में भी वाई-फाई सुविधा दिलवाई जाएगी। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग सौ दिन के टारगेट में कालेजों में छात्रों को वाई-फाई दे पाते हैं या नहीं। दीगर रहे कि शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए टारगेट में कई ऐसी योजनाएं शामिल की गई हैं, अगर योजना के अनुसार उन 15 बिंदुओं पर कार्य पूरा हो जाता है, तो शिक्षा के स्तर पर काफी विकास होगा। शिक्षा विभाग के टारगेट के अनुसार निजी शैक्षणिक संस्थानों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए भी कानून बनाया जाएगा व कार्य किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अुनसार निजी शिक्षण संस्थानों की गतिविधियों पर रोजाना शिक्षा विभाग नजर रख सकें, इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा स्कूल-कालेजों में छात्रों को हर वह सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा, जो मूलभूत सुविधाओं के लिए आवश्यक है। टारगेट में ट्रांसफर पालिसी भी शिक्षा विभाग के टारगेट में ट्रांसफर पालिसी भी शामिल की गई है, इसके अनुसार शिक्षण संस्थानों में ट्रांसफर तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कानून बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार ज्यादातर शिक्षण संस्थानों में पहुंच के आधार पर शिक्षक तबादले करवा देते हैं, जिस वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए सौ दिन के टारगेट में क्लस्टर यूनिवर्सिटी को सबसे ऊपर रखा गया है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बहुत जल्द इसे शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App