127836 बच्चे गटकेंगे ‘दो बूंद जिंदगी ’

धर्मशाला – कांगड़ा जिला में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण 28 जनवरी को कांगड़ा जिला में शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के 1,27,836 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त संदीप कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला में पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधन के लिए जिला टॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत कांगड़ा जिला के 15 खंडों में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ बसों आदि में सफर करने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए 26 ट्रॉजिट प्वांइट तथा 223 विशेष बूथ झुग्गी झोंपडि़यों में रहने वाले बच्चों के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में 4280 कर्मचारी तथा 213 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के दौरान जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 29 व 30 जनवरी को स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण के दौरान 11 से 13 मार्च को बच्चों को दूसरी खुराक पिलाई जाएगी। उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने विशेषकर महिला एवं युवक मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सभी अभिभावकों से रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों के लिए पीने के पानी की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।  जिला कार्यक्रम अधिकारी चित्रा कौशल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधन बारे विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर एएसपी विजय सकलानी, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, एसडीएम नगरोटा  बगवां सिद्धार्थ आचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एसएन गुप्ता, एसएमओ डा. दिनेश महाजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य, परियोजना अधिकारी डीआरडीए मुनीष कुमार शर्मा, समस्त बीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।