15 से 18 किलोमीटर करीब आएंगे हमीरपुर-मटौर

कछियारी तक लगभग डेढ़ सौ छोटे-बड़े राजस्व गांवों से गुजरेगा 83 किलोमीटर लंबा फोरलेन, महज एक घंटे में कवर हो जाएगी दूरी 

हमीरपुर — प्रदेश की दो राजधानियों को जोड़ने वाले फोरलेन में हमीरपुर से लेकर मटौर तक कई नए गांव जुड़ेंगे। हमीरपुर से मटौर तक करीब 83 किलोमीटर इस मार्ग की फोरलेन निर्माण से दूरी 15 से 18 किलोमीटर कम हो जाएगी।  इसके चलते कांगड़ा से हमीरपुर का सफर एक घंटे में आसानी से तय किया जा सकेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फोरलेन से जुड़ने वाले सभी गांवों की सूची राज्य सरकार को भेजी है। इस आधार पर फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ ने तीन जनवरी के अंक में जिला मुख्यालय हमीरपुर से लेकर शिमला तक फोरलेन की जद में आ रहे गांवों की सूची प्रकाशित की थी। इससे आगे हमीरपुर से मटौर तक करीब डेढ़ सौ छोटे बड़े राजस्व गांवों से होकर फोरलेन गुजरेगा। इन गांवों की सूची भेजते हुए नेशनल हाई-वे अथॉरिटी आफ इंडिया ने जमीन अधिग्रहण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इस आधार पर सरकार ने शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिला के उपायुक्तों को आगामी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। सूचना के अनुसार संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की जा रही हैं। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होगी।

रानीताल से कछियारी

बाग, सुक्का बाग, भंगवार, बांध, राजौर, रानीताल, रसूह, घट्टा, छतरा, तकीपुर, छोहड़ू, रेहाल्कर, कोपरलाहड़, बरेछ, कुटवालाहड़, हार, दौलतपुर खास, बाघ, धगियाल, समेला, कसवरा, पलवाना, मिशन, तरसूह, हलेहड़ खुर्द, जोगीपुरा, ललेहड़ तथा कछियारी।

ज्वालामुखी में यहां से जाएगा मार्ग

भरोली कुथियारा, बाग, अंबोटू, घुरकल, थैरा, कमलोटा, पुरतियाला, हीरां, बसदी, कलेरी, भदयादा, रोवा, बाहल, लाहड़ू, हरोली, बरोया, डोली, सलेतर, पथियार, ऊहाहर, बरेटी, छिडू, सकडयालू व कोहला सुघवाल।

नादौन में ये शामिल

सोरड़, सनकर, थाईं, जंदली राजपूतां, देही, छल्ल बड्डा, बाड़ी, खैरी, सलोआ, बलाहर, बडवाल, छोबो, कुठियाणा, कैरन, चौक, दंगड़ी, भलौण, लाहड़कोटलू, झमेड़, अंबी, सुधियाल, तेलकड़, छरोटी, सियोटी, बरेटी, रिट, जंगलखोर, पट्टा, जजोली, हौड़, हरमंदिर रकवालां, जलाड़ी सौंखलां, हरमंदिर मंडियालां, गगाल, टिल्लू प्रथम, बेला।

देहरा गोपीपुर बड़ोह के क्षेत्र भी दायरे में

देहरा गोपीपुर के कोहला, डोल, भाटी, उमबेर, बूनी गुजरां, हटली,  गुम्मर, घरौं, कटियालू, डोहग, बंड व थाना आदि गांव फोरलेन की जद में आएंगे, जबकि बड़ोह के चार गांव बरोटा, बालूगलोआ, गागलू व पटारी शामिल हैं।

हमीरपुर में यहां से रोड

जटेड़ी, बल्ह डटवालियां, सासन, घिरथेड़ी ब्राह्मणा, लकूई, दुलेहड़ा, लालहरा, डुग्घा कलां, बारल, दुगनेड़ी, भारीं, रड़ा, निझर, बजूरीखास, सशत्र, डीपीएफ सशत्र, खाला, मटाणी, डीपीएफ मटाणी, दड़ूही, गजोह, भारीं, लाहड़, पंजाली, भरथियां, सेर, साईं ब्राह्मणा, साई उगियाला, दरावसाई, समरयाल, गुलेना, दोरयाता, भिड़ा, छत्तर, कलर पादेयां, कल्लर कटोचां, कल्लर परोहतां, हलाना, थाना, टिक्कर, कदरियाणा, डिडवीं,  झिंकरी, भगेटू, मैड़, पांडवी, जरल, उखली, छलयाणा, गौटा, दरवैली, ककडि़याना, बल्हभालवां, चनवाल, झरेड़ी, भटेर खुर्द व चमारड़ी।