24 दिन बीते पुलिस के हाथ खाली

मनाली – मनाली के कुलंग में 18 दिसंबर की रात सड़क पर सचेत अवस्था में मिले युवक पन्ना लाल की घटना का सच पुलिस 24 दिन बाद भी सामने नहीं ला पाई है। मृतक पन्ना लाल के गुरुवार को  कुलंग के ग्रामीण एक बार फिर मनाली थाना पहुंचे। उन्होंने डीएसपी पुनीत रघु से शीघ्र जांच की मांग की और आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने की बात कही।  ग्रामीणों ने पन्ना लाल की हत्या होने की आशंका पुलिस में व्यक्त की थी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं ने भी घटना वाली रात को कुछ आंखों देखी बात पुलिस को बताई थी। घटना वाली रात पन्ना लाल सड़क किनारे मकान के कोने में सचेत अवस्था में मिला था। उन्होंने बताया कि परिजनों को उमीद थी कि पन्ना लाल होश में आएगा और अपने साथ आपबीती से अवगत करवाएगा, लेकिन दो दिन बाद डाक्टर ने पन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया। पन्ना लाल बेहोशी की हालत में ही दम तोड़ गया। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि इस मामले का सच शीघ्र सामने लाया जाए। डीएसपी मनाली पुनीत रघु ने बताया कि पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।