39 आईएएस-एचएएस बदले

By: Jan 19th, 2018 12:10 am

जयराम सरकार ने किया तीसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चार अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार

 शिमला— जयराम सरकार ने गुरुवार को तीसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 39 आईएएस-एचएएस बदले, जबकि चार को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। गुरुवार को किए गए तबादलों में पांच आईएएस बदले गए हैं,जबकि एक आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। इसके अलावा 34 एचएएस अफसरों के तबादलों के साथ तीन को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। आईएएस अफसरों की फेहरिस्त में रघुवीर सिंह वर्मा सचिव समाज कल्याण बोर्ड को विशेष सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया गया है। कृतिका कुल्हारी, जो एडीसी चंबा के पद से अंडर ट्रांसफर थीं, को एडीसी ऊना लगाया गया है। राघव शर्मा एडीसी मंडी को निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। हेमराज बैरवा, जो एडीसी ऊना के पद से अंडर ट्रांसफर थे, को एडीसी चंबा भेजा गया है। अपूर्व देवगण, जो एसडीएम अंब से अंडर ट्रांसफर थे, को एसडीएम फतेहपुर भेजा गया है। मुकेश रेप्सावल, जो एसडीएम ठियोग के पद से अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें एसडीएम स्वारघाट श्रीनयनादेवी जी भेजा गया है। एचएएस अधिकारियों में अश्वनी राज शाह, जो तैनातगी के इंतजार में थे, को अतिरिक्त निदेशक टांडा भेजा गया है। सुनीता कपटा सचिव, हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल भेजा गया है। घनश्याम चंद, जो प्रशासनिक ट्रिब्यूनल से अंडर ट्रांसफर थे, को एडीएम पूह लगाया गया है। सुखदेव सिंह अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज के पद से अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें संयुक्त निदेशक नगर निगम धर्मशाला भेजा गया है। डा. मधु चौधरी अतिरिक्त निदेशक टांडा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा भेजा गया है। प्रभा राजीव अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर शिमला लगाया गया है।  वीरेंद्र शर्मा संयुक्त सचिव शहरी विकास विभाग को अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास लगाया गया है। भूपेंद्र कुमार एसडीएम शिमला ग्रामीण को आरटीओ शिमला लगाया गया है। शिव कृष्ण, जो एसडीएम शाहपुर के पद से अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें सहायक आयुक्त डीसी कांगड़ा लगाया गया है। निशांत ठाकुर संयुक्त निदेशक शहरी विकास विभाग को सहायक आयुक्त उपायुक्त शिमला लगाया गया है। ज्ञान सागर नेगी को संयुक्त सचिव शहरी विकास विभाग लगाया गया है। उनके पहले तबादला आदेश रद्द कर दिए गए हैं। केवल कुमार सहजल संयुक्त निदेशक एलीमेंटरी शिक्षा को संयुक्त सचिव राजस्व भेजा गया है। एकता कप्टा सचिव सूचना आयोग को सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। मोहन दत्त आरटीओ सोलन को एसडीएम ठियोग भेजा गया है। कैलाश चंद संयुक्त सचिव गृह, स्वास्थ्य को सामाजिक कल्याण बोर्ड के सचिव पद का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। ज्योति गुप्ता सहायक आयुक्त डीसी शिमला, जिनके पास सचिव व सीईओ हिमाचल प्रदेश भवन व अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित कल्याण बोर्ड का भी जिम्मा था, उन्हें सचिव व सीईओ हिमाचल प्रदेश बिल्डिंग व अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। अजीत कुमार भारद्वाज, जो पोस्टिंग के इंतजार में थे, उन्हें संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग लगाया गया है। डा. अमित गुलेरिया सहायक आयुक्त डीसी कुल्लू को एसडीएम कुल्लू लगाया गया है। जगन ठाकुर एसडीएम ठाकुर को पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा, धर्मशाला भेजा गया था, उनके पूर्व स्थानांतरण आदेशों को रद्द करते हुए उन्हें पर्यटन विकास अधिकारी के अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा जारी रखा है। अग्रिम आदेशों तक यह व्यवस्था की गई है। एचएएस अधिकारी बलवान चंद, जोकि मौजूदा समय में एसडीएम स्वारघाट के पद के लिए अंडर ट्रांसफर थे, को अब सचिव हिमाचल पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर लगाया गया है। शशिपाल नेगी, जोकि एसी टू डीसी कांगड़ा के पद पर थे, को अब एसडीएम कांगड़ा लगाया गया है। एसडीएम उदयपुर, लाहुल-स्पीति सुनील वर्मा अब अंब के एसडीएम लगाए गए हैं। एसडीएम घुमारवीं अनुपम कुमार ओएसडी सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर, एसडीएम कुल्लू सन्नी शर्मा को एसी टू डीसी कुल्लू लगाया गया है। विजय कुमार, जोकि वर्तमान में एसी टू डीसी हमीरपुर अंडर ट्रांसफर थे, को एसडीएम भोरंज लगाया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा में तैनात राम्या चौहान को एसी टू डीसी चंबा तथा सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर में ओएसडी के पद पर तैनात चेतना को एसी टू डीसी हमीरपुर लगाया गया है। चेत सिंह जोकि वर्तमान में एसडीएम कांगड़ा के पद के लिए अंडर ट्रांसफर थे, उनको अब डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन का संयुक्त निदेशक लगाया गया है। एसडीएम फतेहपुर शशिपाल शर्मा को एसडीएम घुमारवीं, एसडीएम भोरंज नरेंद्र कुमार को आरटीओ सोलन, एसी टू डीसी बिलासपुर राजेश कुमार धीमान को एसडीएम संगड़ाह लगाया गया है। हर्ष अमरेंद्र सिंह, जोकि वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ सुलह जो अंडर ट्रासंफर थे, उनको असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ रोहड़ू लगाया गया है। एडीएम पूह के पद पर तैनात चंदन कपूर को पंचायती राज में संयुक्त निदेशक कम एक्स आफिशियो उप सचिव पंचायती राज लगाया गया है। मोहन सिंह सैनी, जोकि वर्तमान में एसडीएम संगड़ाह के लिए अंडर ट्रांसफर थे, को अब एसडीएम उदयपुर लाहुल-स्पीति लगाया गया है। अनिल कुमार, जोकि वर्तमान में मुख्य सचिव के उपसचिव के पद के लिए ट्रांसफर थे, को अब एसडीएम शिमला ग्रामीण लगाया गया है। नरेश कुमार, जोकि असिस्टेंट कमिश्नर धर्मशाला निगम के पद के लिए अंडर ट्रांसफर थे, उनको अब उप सचिव मुख्यमंत्री लगाया गया है। कविता ठाकुर, जोकि वर्तमान में  एसी टू डीसी (लीव रिजर्व) बिलासपुर हैं, को एसी टू डीसी बिलासपुर लगाया गया है।

यहां मिले नए एसडीएम

अपूर्व देवगण         फतेहपुर

मुकेश रेप्सावल       स्वारघाट

मोहन दत्त ठियोग

डा. अमित            कुल्लू

शशिपाल नेगी         कांगड़ा

सुनील वर्मा           अंब

विजय कुमार          भोरंज

शशिपाल शर्मा        घुमारवीं

राजेश कुमार          संगड़ाह

मोहन सिंह सैनी      उदयपुर

अनिल कुमार         शिमला ग्रामीण

पांच एचपीएसएस के भी तबादले

हिमाचल सरकार ने हिमाचल सचिवालय सर्विस के पांच अधिकारी भी बदले हैं। इनमें पशुपालन, एआर एवं आईटी के उप सचिव को पशुपालन एवं राजस्व विभाग का  उप  सचिव लगाया गया है। युवा सेवाएं, खेल विभाग एवं राजस्व के उप सचिव नवनीत कपूर को युवा सेवाएं एवं खेल और शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है। शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के उपसचिव वेद प्रकाश को गृह विभाग का उपसचिव लगाया गया है। अवर सचिव गृह के पद पर तैनात परमजीत सिंह को श्रम एवं रोजगार और तकनीकी शिक्षा विभाग कार्यभार सौंपा गया है। श्रम एवं रोजगार के अवर सचिव जगदंबा को अवर सचिव एआर एंड आईटी लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App