40 पुलिस कर्मी ट्रांसफर

मुख्यालय ने जारी किए आदेश; सब-इंस्पेक्टर, एएसआई भी बदले

शिमला— पुलिस विभाग में 40 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। बदले गए कर्मचारियों में एक सब-इंस्पेक्टर, एक एएसआई भी शामिल है। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही इन कर्मचारियों को जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार सब इंस्पेक्टर मुनीष राज को कांगड़ा से स्टेट सीआईडी और एएसआई को मंडी से स्टेट सीआईडी में तैनात किया गया है। वहीं हैड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, संतोष कुमार, ललित कुमार, कमलेश, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार, कैलाश चंद, अश्वनी कुमार, पूर्ण चंद, कांस्टेबल संजय कुमार व सुनील कुमार को स्टेट सीआईडी में तैनात किया गया है। इसके साथ ही महिला हैडकांस्टेबल शारदा को पांचवीं बटालियन, प्यार चंद को प्रथम बटालियन, राजीव कुमार को बिलासपुर, हेतराम तृतीय बटालियन, परमिंद्र व ब्रह्मदेव को शिमला, मोहिंद्र को किन्नौर और उत्तमचंद को दूसरी बटालियन के लिए ट्रांसफर किया गया है। इतना ही नहीं, ईश्वर देव को शिमला, गोपी चंद प्रथम बटालियन, अतर सिंह शिमला, राम सिंह तृतीय बटालियन और दलीप सिंह, राजकुमार व प्रमोद कुमार को शिमला में तैनाती दी गई है। इनके अलावा किशोर कुमार टीटीआर, बृजेश कुमार पांचवीं बटालियन,  प्रदीप नेगी किन्नौर, प्रेम लाल शिमला और महिला कांस्टेबल मंजू को विजिलेंस में तैनाती दी गई है।