50435 गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की

नालागढ़— स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो उन्नमूलन अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली  है। उपमंडल प्रशासन के निर्देशानुसार पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए गठित उपमंडल स्तरीय टॉस्क फोर्स की बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने बैठक ली और इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में 50435 नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर दी है और टॉस्क फोर्स के साथ बैठक करके उन्हें आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 28 जनवरी को पोलियो बूथों पर पोलियो दवा पिलाई जाएगी, जबकि 29 व 30 जनवरी को घर-घर जाकर नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। यहां बता दें कि वर्ष 2008 में नालागढ़ के समीप चिकनी नदी किनारे रह रहे प्रवासियों के एक बच्चे में पोलियो लक्षण का मामला प्रकाश में आ चुका है, जिसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अलावा उपमंडल प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त और मुस्तैद हो  गया है।