56576 नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की

By: Jan 29th, 2018 12:10 am

शिमला— राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर शिमला जिला में नौनिहालों ने दो बूंद जिंदगी की ली। पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए सवास्थय विभाग की और से किए गए सभी प्रयास सफल रहे।  अभिभावकों ने सुबह-सुबह घरों से निकल कर अपने नौनिहालों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई।  जिला शिमला के 0-5 आयु वर्ग के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। जिला शिमला में पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 56576 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) पिलाने के लिए 711 बूथ स्थापित किए गए जिसमें कि 21 ट्रांजिट व 15 मोबाईल बूथ, जबकि 675 स्टैटिक बूथ स्थापित किए गए थे। वहीं शिमला जिला में सवास्थय विभाग ने 70480 नौनिहालों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारीत किया था। लेकिन अवकाश के चलते विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 2,824 लोगों की टीम तैयार की  गई और 145 पर्यवेक्षकों ने कार्य का निरीक्षण किया। शिमला शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष की आयु वर्ग के 3518 बच्चों को यह दवा पिलाने के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में स्थापित 41 बूथों में 33 स्टैटिक बूथ, पांच ट्रांजिट बूथ और तीन मोबाईल बूथ शामिल किए गए थे। इस कार्य के लिए 172 लोगों की टीम तैयार की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App