657 पौधे काटकर छुड़वाए अवैध कब्जे

By: Jan 4th, 2018 12:10 am

नेरवा/चौपाल— वन भूमि पर अवैध रूप से कुंडली जमाए पांच बीघा से अधिक अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस कड़ी में कार्रवाई करते हुए विभाग ने 110 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। इस दौरान इस भूमि पर अवैध रूप से लगाए गए 657 पौधों पर विभाग द्वारा आरी भी चलाई गई है। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारकों में खलबली मच गई है। नेरवा वन परिक्षेत्र के क्यारला खंड की केडग बीट के तहत विभाग ने करीब 26 बीघा सरकारी जमीन को खाली करवाया है। यह कार्रवाई दो स्थानों पर दो चरणों में अंजाम दी गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नेरवा परमा नंद दत्ता के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी हरेंद्र ठाकुर, वन रक्षक ओम प्रकाश व राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पहले मामले में तकरीबन दस बीघा, जबकि एक अन्य मामले में करीब 16 बीघा अवैध कब्जे खाली करवाए हैं। इसी प्रकार चौपाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मडौग बीट में वन विभाग की टीम ने करीब 17 बीघा जमीन को खाली करवा अवैध कब्जे हटाए गए। मडौग बीट में वन परिक्षेत्र अधिकारी कबीर इंद्र नाथ के नेतृत्व में गठित विभाग की टीम के सदस्यों वन खंड अधिकारी केशव राम व विपिन शर्मा, वनरक्षक पूजा, कविता, नीरू शर्मा व योगेंद्र मेहता ने अवैध रूप से अतिक्रमण की गई भूमि से 189 सेब के पौधे काट कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उधर, बमटा वन परिक्षेत्र की माटल व बमटा बीट के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम मेहता, वन खंड अधिकारी मेध राम व रूप सिंह, वनरक्षक धीरज, दीप कुमार, अनिल, निर्मला व मोहन लाल की टीम ने वन भूमि पर लगाए गए 468 सेब के पौधों पर आरी चलाते हुए करीब 70 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App