अंब में ऊना रोड पर खुली पीएनबी शाखा

अंब— हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक अंब शाखा का ऊना रोड पर नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंडल प्रमुख सुबोध काला, वरिष्ठ प्रबंधक जगदीश रेहडू व शाखा प्रबंधक आरके सहगल सहित अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बुके भेंट कर उनका अंब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। भवन के उद्घाटन के उपरांत अनुराग ठाकुर ने बैंक के कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बैंक को नया भवन मिलने से यहां उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पीएनबी भारत का एक अग्रणी बैंक है, जिसके चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस बैंक से काफी समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने नए भवन के लिए क्षेत्र के लोगों व बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए बैंक की बढि़या कामकाज होने की उम्मीद जताई है। इस मौके पर मंडल प्रमुख हमीरपुर सुबोध काला ने कहा कि पुराने भवन में उपभोक्ताओं को कई असुविधाओं के चलते बैंक अधिकारियों ने बैंक को नए भवन में तबदील किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उपभोक्ताओं के लिए हमारे नए भवन का भरपूर लाभ मिलेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रवीन शर्मा, मंडल अध्यक्ष शाम मिन्हास, महासचिव महेश मेहता, जयदेव खट्टा, पूर्व विधायक नवीन धीमान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप शर्मा, अधिवक्ता रमेश चौधरी, राज कुमार धनौटिया व दिनेश लट्ठ आदि उपस्थित थे।