अंब में सभी विभाग काटेंगे चालान

अंब  – एसडीएम अंब की अनुपस्थिति में तहसीलदार अंब विपिन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, थाना प्रभारी, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों को शक्तियां प्रदान कर उन्हें अवैध खनन पर चालान काटने की शक्तियां प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार के 100 दिनों की प्रोगे्रस रिपोर्ट को अमलीजामा पहनाने की दृष्टि से उक्त अधिकारियों को 15 दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। खड्डों व नालों में अवैध तरीके से खनन करने वाले लोगों से कैसे निपटा जाए, इसके लिए निर्धारित योजना के अनुसार यदि विभागीय अधिकारी कोताही बरतते है तो भविष्य में उनके खिलाफ भी कड़ा संज्ञान लिया जा सकता है। फिलहाल प्रशासन ने उपमंडल अंब में आने वाले 15 दिनों में खनन माफिया, वन माफिया पर नकेल कसने की रुपरेखा तैयार कर ली है।