अग्रसेन विवि में रखे 50 शोध

बीबीएन—महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में कौशल विकास और नवाचार पर निरंतर आर्थिक विकास समस्याएं व चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। इस दौरान संबंधित सब-विषयों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए और उनके निष्कर्ष पर विचार-विर्मश किया गया। इस राष्ट्रीय समेलन में देश-विदेश से आए हुए विशिष्ट शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों, रिसर्च और विद्यार्थियों सहित 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और तकरीबन 50 रिसर्च पेपर्स प्रस्तृत किए। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा मौखिक प्रस्तुतिकरण भी किया गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में टैक्निकल शिक्षण राज्य बोर्ड व इंस्ट्रीयल ट्रेनिंग पंजाब के सचिव डा. चंद्र गैंड उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डा. आईसीएसएसआर नॉर्थ वेस्टर्न रिजन चंडीगढ़ के  निदेशक संजय कौशिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो.डा. आरके गुप्ता भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी मिस खूशबू , तथा विवि के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता, डीन रिसर्च प्रो. डा. वीके वत्स  समेलन के संयोजक व निदेशक स्कूल आफ  मैनेजमेंट प्रो. शैफ ाली वर्मा रजिस्ट्रार मनीश्वर जोशी व समेलन के सचिव विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे। महाराजा अग्रसेन विवि के कुलपति प्रो. डा. आरके गुप्ता ने विधिवत स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा दी गई जानकारी विद्यार्थियों व शोध करने वाली प्रतिभागियों के लिए महत्वपूण सिद्ध होगी। मुख्यातिथि डा. चंद्र गेंड ने कौशल विकास के क्षेत्र में अपने अनुभव साझे किए। आईएएस अधिकारी मिस खूशबू ने अपने अनुभव साझा किए। सम्मेलन के सचिव विशाल कुमार ने विभिन्न टेक्निकल सत्रों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।