अढ़ाई मंजिला मकान में लगी आग

भोसा में पेश आई आगजनी, 30 लाख से अधिक की संपति राख, भेड़-बकरियां भी जिंदा जलीं

भुंतर – जिला कुल्लू की दियार पंचायत के दियार के भोसा में आगजनी की एक घटना में दो भेड़ें और दो बकरियां जिंदा जल गई हैं। एक अढ़ाई मंजिला मकान में लगी आग ने दो परिवारों को बेघर कर दिया। आग के कारण करीब 30 लाख से अधिक की संपति जलकर नष्ट हो गई है। जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण उक्त हादसा हुआ है ।  जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब साढे़ नौ बजे हुई जब दस कमरों के उक्त मकान से एकाएक धुआं उठने लगा तो घरवाले हरकत में आए। आग की लपटों को देख आसपास के लोग  यहां पर पहुंचे और आग को काबू पाने में जुट गए। आग का कहर इतना खौफनाक था कि घर के निचले कमरे में रखी दो भेड़े और दो बकरियां जिंदा ही जल गईं, जबकि एक अधजली बकरी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि घर के लोग काम में लगे थे। इस कारण किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। घंटों तक लोगों ने आग को काबू पाने का अभियान चलाया, लेकिन ग्रामीणों के प्रयासों के बाबजूद घर को जलने से नहीं बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार उक्त मकान में दो भाइयों बुधराम और चेतराम का परिवार रहता था। घटना की खबर लगते ही स्थानीय पंचायत प्रधान मनोरमा ठाकुर और अन्य प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनानी आरंभ कर दी। पंचायत प्रधान ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।  हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंच प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया और संकट के समय में हरसंभव मदद का आह्वान किया। ग्रामीणों ने सहयोग के तौर पर प्रभावितों को मदद भी की है। विभाग ने प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर दस-दस हजार रुपए की मदद भी प्रदान की। उधर, उपायुक्त यूनुस  ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है और अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट बनाने को कहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी।