अब कसौली से भी मिलेगा हेली टैक्सी का मजा

धर्मपुर – हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटक अब कसौली से हेली टैक्सी का मजा ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने और टूरिस्ट को बेहतर सुविधा देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कई रूट पर जल्द हेली टैक्सी सुविधा देने का फैसला कर लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी स्कीम उड़े देश का हर नागरिक (यूएनएएन-2) के तहत दूसरे दौर में यह घोषणा की है। बता दें कि प्रदेश मे अब मुख्य पर्यटक स्थलों को हवाई सफर के लिए एक-दूसरे के साथ जोड़ने की कवायत के साथ ऊडान योजना के तहत प्रदेश के कसौली, शिमला, मनाली, मंडी, धर्मशाला, कुल्लू,  नाथपा झाकडी, रामपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी। पहाड़ी पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना बनाई गई है। इसके इलावा प्रदेश के कई शहरों से पवन हंस के हेलीकॉप्टर सेवाओं के साथ हवाई संपर्क भी मिलेगा। बता दें कि अभी तक जिला सोलन की पर्यटन नगरी कसौली में यह सुविधा नहीं थी। कसौली में दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या व बेहतर सुविधा देने के यह हेली टैक्सी की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से जहां पर्यटकों के लिए समय की बचत होगी वहीं कम खर्च में हवाई सफर का लुत्फ  भी उठा सकेंगें। साथ ही हवाई मार्ग से पर्यटक हिमाचल की सुंदर पहाड़ों की खूबसूरती को देख सकेंगे। गौर हो कि कसौली मे बाहरी राज्यों से हजारों पर्यटक वीकेंड पर घूमने व मनोरंजन के लिए आते हैं, जिससे अब हवाई मार्ग से कसौली से शिमला व शिमला से कसौली के लिए हवाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।