अब चार साल की होगी बीएड!

By: Feb 21st, 2018 12:16 am

बीए, बीएससी-बीएड के लिए नया पाठ्यक्रम जल्द होगा तैयार

धर्मशाला— बैचलर इन एजुकेशन (बीएड) को केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने चार वर्षीय करने की तैयारी कर ली है। एमएचआरडी ने एनसीटीई को बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अब तक देश भर में दो वर्षीय बीएड की पढ़ाई का प्रावधान है। हालांकि दो वर्षीय बीएड भी करीब तीन वर्ष पहले ही की गई है। इससे पहले यह कोर्स मात्र एक साल का होता था। अब देश में क्वालिटी एजुकेशन के लिए एमएचआरडी ने प्लान बनाया है। इसके तहत डाक्टर और इंजीनियर की तर्ज पर शिक्षकों को तैयार किया जाएगा। शिक्षक बनने वाले छात्र को जमा दो के बाद सीधे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिल जाएगा। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर में क्वालिटी एजुकेशन लाने के लिए प्रोपोजल तैयार कर लिया है। इसके तहत एमबीबीएस, इंजीनियरिंग और एलएलबी की तर्ज पर अध्यापकों को पूर्ण रूप से प्रोफेशनल बनाने की रणनीति बनाई गई है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। चार वर्षीय कोर्स के तहत देश भर के शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों में नया तैयार किया हुआ सिलेबस ही प्रदान किया जाएगा। चार वर्षीय बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को ग्रेजुएशन पास भी माना जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें आईएएस, एचएएस सहित सभी ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी योग्य माना जाएगा। केंद्र सरकार ने चार वर्षीय प्रोग्राम के लिए बजट का प्रावधान भी कर लिया है। क्वालिटी एजुकेशन के नए सिस्टम को देश भर में लागू करने से पहले चर्चा के लिए जल्द ही संसद में भी पेश किया जाएगा। संसद में पास होने के बाद देश भर में दो वर्षीय बीएड की बजाय चार वर्षीय बीएड पूर्ण रूप से अनिवार्य हो जाएगी। गौरतलब है कि तीन वर्ष पहले से एक वर्ष की बीएड को चार वर्षीय किए जाने से पहले वैकल्पिक रूप से दो वर्ष की किया गया है। अब एनसीटीई द्वारा नवनिर्मित पाठ्यक्रम के साथ देश भर के शिक्षक बनने वाले छात्रों के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App