अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त

पांवटा साहिब  —पांवटा साहिब के नदी-नालों का सीना छलनी करने वाले खनन माफियाओं पर विभाग की कार्रवाई जारी है। अब खनन विभाग की टीम ने गिरिपार क्षेत्र के गोजर में छापामारी कर अवैध चालान करते तीन ट्रैक्टरों को पकड़कर सीज किया है। ट्रैक्टरों को सीज कर सिंघपुरा पुलिस चौकी ले जाया गया है। विभाग आगामी कार्रवाई अमल मे ला रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत खनन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के खोदरी माजरी व गोजर में छापामारी के दौरान नदी में रेत-बजरी भरते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा, जिनको सिंघपुरा पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और कुछ ट्रैक्टर छापेमारी से पहले ही उत्तराखंड की तरफ भाग निकले। छापामारी के दौरान खनन विभाग की टीम में नाहन के माइनिंग इंस्पेक्टर पंकज शर्मा समेत राजबन के माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा, राजेश्वर कुमार व संजीव कुमार शामिल थे। जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज ने तीन ट्रैक्टरों को पकड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी  जारी रखेगा।